- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार सहित 90 लीटर अवैध देशी शराब...
Panna News: कार सहित 90 लीटर अवैध देशी शराब जप्त

Panna News: पन्ना पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के निर्माण भंडारण परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुनौर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बिक्री के उद्देश्य से परिवहन की जा रही भारी मात्रा में अवैध देशी शराब सहित एक कार जप्त की है। थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मढ़ा मझियारी का एक व्यक्ति कार क्रमांक एमपी-35-जेडबी-2797 में अवैध शराब लेकर अपने घर की ओर जा रहा है।
यह भी पढ़े -दीपावली पर ग्रीन पटाखों के उपयोग संबंधी दिशा निर्देश जारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी नागरिकों से पालन सुनिश्चित करने की अपील
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम ने बताए स्थान पर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति कार से शराब की पेटियाँ निकालकर तालाब की मेड़ पर छिपाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर आरोपी भाग निकला किंतु टीम ने मौके से शराब और वाहन जप्त कर लिया। पुलिस ने कुल 10 पेटी देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 50 क्र्वाटर कुल 500 क्वार्टर प्रति क्र्वाटर 180 एमएल कुल 90 लीटर देशी शराब कीमत लगभग 45000 रुपये तथा एक कार कीमत लगभग 12 लाख रुपये सहित कुल 12 लाख 45 हजार रुपये का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक मनीष कश्यप, आरक्षक नीलेश प्रजापति, राजकुमार, दीपक कुमार, अमन तथा आरक्षक वाहन चालक बृजेश घोषी का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   19 Oct 2025 5:28 PM IST