- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विवादों में घिरा जेके सीमेंट प्लांट...
Panna News: विवादों में घिरा जेके सीमेंट प्लांट हादसा, नौं माह बाद भी अधूरी जांच, जिम्मेदारों पर कार्रवाई अब तक लंबित

Panna News: जिले के सिमरिया तहसील मुख्यालय देवरा ग्राम पंचायत सीमा स्थित जेके सीमेंट प्लांट में 30 जनवरी 2025 को हुए भीषण हादसे की नौं माह बीतने के बाद भी निष्पक्ष जांच व न्यायिक कार्रवाई अधर में अटकी हुई है। प्री-हीटर की दूसरी निर्माणाधीन यूनिट में सुबह 10 बजे अचानक 500 फिट ऊंची सातवीं मंजिल का स्लैब ढह जाने से चार मजदूरों की मौत व बीस से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़े -सड़क़ किनारे खुले में फेंका जा रहा घरों से एकत्रित कचडा, हरे भरे स्थल डंपिंग यार्ड में हो रहे तब्दील
प्रबंधकीय लापरवाहियां उजागर
घटना के तुरंत बाद ही मजदूर सुरक्षा को लेकर जेके सीमेंट प्रबंधन और ठेका एजेंसी के खिलाफ गंभीर लापरवाही के आरोप लगने शुरू हुए। सेफ्टी लाइन तथा सुरक्षात्मक प्रबंधों के अभाव के साथ-साथ, घटिया निर्माण सामग्री उपयोग जैसी बातें श्रम विभाग और औद्योगिक सुरक्षा अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में सामने आईं। हादसे से एक दिन पहले ही हादसे वाली जगह की ढलाई की गई थी जिसके बावजूद डेढ़ सौ से अधिक मजदूर रात-दिन बिना पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के काम करते पाए गए। जिम्मेदारों की भूमिका पर सवाल सामाजिक दबाव के बाद पुलिस ने पांचवें दिन सिमरिया थाना में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर तीन ठेका एजेंसी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया लेकिन जेके सीमेंट प्रबंधन के बड़े अधिकारियों को अब तक कटघरे में नहीं लाया गया। पुलिस जांच में क्या सामने आया इस पर भी नौ माह से चुप्पी साधी हुई है।
उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट अब तक गुम
संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र रावत के निर्देश पर अपर कलेक्टर, एएसपी मुख्य अभियंता व श्रम अधिकारी समायोजित उच्चस्तरीय जांच टीम बनी थी जिसे 15 दिन में रिपोर्ट देनी थी लेकिन हादसे के 9 माह गुजरने के बाद भी न तो रिपोर्ट सार्वजनिक हुई न ही घटना स्थल तक ठोस जांच पहुंची। परिजनों व श्रमिक समाज में नाराजगी व्याप्त है। सवाल यह है कि मजदूर सुरक्षा की शपथ लेने वाला बड़ा औद्योगिक प्रतिष्ठान कब तक जवाबदेही से बचता रहेगा और प्रशासनिक चुप्पी को न्याय की चुप्पी मान लेना क्या आगे की बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता नहीं है।
Created On :   19 Oct 2025 1:22 PM IST