Panna News: सड़क़ किनारे खुले में फेंका जा रहा घरों से एकत्रित कचडा, हरे भरे स्थल डंपिंग यार्ड में हो रहे तब्दील

सड़क़ किनारे खुले में फेंका जा रहा घरों से एकत्रित कचडा, हरे भरे स्थल डंपिंग यार्ड में हो रहे तब्दील

Panna News: कस्बे के विभिन्न वार्डों से प्रतिदिन ग्राम पंचायत द्वारा घरों से कचरा एकत्र किया जा रहा है लेकिन सफाई व्यवस्था की यह प्रक्रिया अधूरी साबित हो रही है। एक ओर जहां ग्राम पंचायतकर्मी घरों से कचरा तो उठा लेते हैं वहीं दूसरी ओर यही कचरा कस्बे के बाहर संजयनगर अधराड रोड पर सडक़ के किनारे खुले में फेंक दिया जाता है। इससे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है। सडक़ के किनारे जहां कचरे सहित पॉलीथीन पूरे क्षेत्र में उडक़र फैलती नजर आती है। वहीं कस्बे के किसानों एवं पशुपालकों के पशु चरने के लिए इसी रास्ते होकर गुजरे हैं जो पॉलीथिन खाते नजर आते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई वाहन से उठाया गया कचरा किसी निर्धारित डंपिंग स्थल पर नहीं डाला जा रहा। खुले में पड़े कचरे से सडक़ों के किनारे बदबू फैल रही है और बरसात के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। आसपास से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत को कचरे का स्थाई समाधान करना चाहिए जिससे साफ -स्वच्छ जगहों को डंपिंग यार्ड में तब्दील न कर इसका निष्पादन ठीक से किया जा सके। कचरे के ढेरों के पास आवारा पशु और सूअर मंडराते रहते हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए नागरिकों ने मांग की है कि कचरा निस्तारण के लिए कोई स्थायी स्थल तय किया जाए और नियमित रूप से उसकी सफाई भी की जाए ताकि कस्बा स्वच्छ और स्वस्थ रह सके।

Created On :   19 Oct 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story