Panna News: घर में घुसकर उपसरपंच सहित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट, महिला सरपंच सहित परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज

घर में घुसकर उपसरपंच सहित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट, महिला सरपंच सहित परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज

Panna News: सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत पर से नाराज ग्राम पंचायत बुधरौड की महिला सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पति व देवर और दो बेटों द्वारा ग्राम पंचायत के ही उपसरपंच के घर घुसकर विवाद कर उपसरपंच व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीडित उपसरपंच फरियादी अवध बिहारी राठौर उम्र ५५ वर्ष निवासी इमलिया द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। फरियादी ने बताया कि शुक्रवार करीब सुबह १० बजे वे अपने परिवार के साथ दीपावली की तैयारी में घर की पुताई कर रह रहे थे तभी ग्राम पंचायत बुधरौड की सरपंच अशोकरानी एवं उनके परिवार से पति संता सिंह देवर बहादुर सिंह दोनों पुत्र टोनी सिंह और मुन्ना सिंह घर में घुस आए और कुल्हाडी डण्डो से हमला कर दिया।

हमलावरों ने धमकी दी कि अगर सीएम हेल्पलाइन में पंचायत के भ्रष्टाचार की गई शिकायत वापिस नही ली तो जान से मार देगें। हमले में उपसरपंच के दोनों बेटे वीर सिंह वीरेन्द्र सिंह सहित पत्नी दशोदा बाई घायल हुए है सभी को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां वीर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी मनोज यादव न बताया कि आरोपियो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Created On :   18 Oct 2025 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story