Panna News: बाघिन के रास्ते में जिप्सियाँ बनी रुकावट, 4 जिप्सी, 8 गाइड-.चालक के पीटीआर में प्रवेश पर तीस दिन के लिए लगा प्रतिबंध

बाघिन के रास्ते में जिप्सियाँ बनी रुकावट, 4 जिप्सी, 8 गाइड-.चालक के पीटीआर में प्रवेश पर तीस दिन के लिए लगा प्रतिबंध

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का रोमांच लापरवाही में बदल गया जब बाघिन पी-१४१ के स्वच्छंद विचरण के दौरान कुछ जिप्सियां उसका रास्ता रोक बैठीं। आक्रोशित बाघिन ने जिप्सियों का पीछा किया। वीडियो वायरल होने पर पन्ना टागर रिजर्व प्रबंधन ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्रवाही के निर्देश दिए जिस पर पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला परिक्षेत्र अधिकारी ने चार वाहनों और उनके ०८ गाइड चालकों के पार्क मेें प्रवेश पर लगातार ३० दिन तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। घटनाक्रम और कार्रवाही के संबंध में हासिल जानकरी के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला परिक्षेत्र अंतर्गत पीपर टोला बीट के घास मैदान में 12 अक्टूबर की शाम पार्क भ्रमण के दौरान बाघिन पी-141 का रास्ता पर्यटक वाहनों द्वारा बाधित किए जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बाघिन के स्वच्छंद विचरण के समय कुछ पर्यटक जिप्सियाँ अत्याधिक नजदीक पहुँचकर रास्ता अवरुद्ध कर देती हैं जिससे बाघिन आक्रोशित होकर जिप्सियों का पीछा करती नजर आती है। पर्यटक भयभीत अवस्था में दिखे। घटना की पुष्टि पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मडला राहुल पुरोहित द्वारा वाहन चालकों और गाइडों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। संबंधित चार पर्यटक वाहन एमपी-35-टी-4698, एमपी-3-जेडसी-1285, एमपी-35-जेडआरडी 9160, एमपी- 35-टी-0814 तथा चालक मूरत सिंह यादव, पवन कुमार प्रजापति, मोनू अहिरवार, बृजेन्द्र यादव एवं गाइड सुरेश शिवहरे, आरती रैकवार, पुष्पा सिंह और आकाश कुमार को 30 दिन के लिए पार्क प्रवेश से वंचित किया गया है। साथ ही प्रत्येक के विरूद्ध 2000 रूपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। परिक्षेत्र अधिकारी के अनुसार यह आचरण पार्क नियमों व पर्यटन दिशा-निर्देशों का गंभीर उल्लंघन है और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर संबंधितों का पंजीयन निरस्त करने की अनुशंसा वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जाएगी।

इनका कहना है

इस तरह का घटनाक्रम बाघ और पर्यटको की सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम भरा है मामला जैसे ही सामने आया तत्काल कार्रवाही की गई। गाइडों और चालकों को सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाती है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह इसका पालन करें भविष्य में इस तरह की लापरवाहियों न हो इस संबंध में सभी गाइडों वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं।

मोहित सूद

उपसंचालक पन्ना टाइर्गर रिजर्व

Created On :   18 Oct 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story