- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद अध्यक्ष पति पर हुए...
Panna News: नगर परिषद अध्यक्ष पति पर हुए गोलीकाण्ड का खुलासा, जानलेवा हमला करने वाला आरोपी युवक एवं साजिशकर्ता हुए गिरफ्तार

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना पुलिस को नगर परिषद देवेन्द्रनगर की अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता पर दो दिन पूर्व 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का खुलासा करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक पन्ना निवेदिता नायडू के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना देवेन्द्रनगर पुलिस टीम ने गोली चलाने वाले आरोपी आकाश साहू पिता प्राज्ञी साहू उम्र 19 वर्ष निवासी नादेय थाना राजनगर जिला छतरपुर तथा घटना के साजिशकर्ता आरोपी भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार निवासी ग्राम बड़ागांव थाना देवेन्द्रनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया था। वर्ष 2019 में देवेन्द्रनगर में हुए एक पुराने गोलीकांड में भी आरोपी भरत सिंह परमार शामिल था उसी मामले को लेकर आहत ललित गुप्ता के साथ उसका विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश के कारण भरत सिंह परमार ने ललित गुप्ता पर हमले की साजिश रचते हुए अपने संपर्क में आए युवक आकाश साहू को तैयार किया। योजना के अनुसार 15 अक्टूबर को आकाश साहू ने दिनदहाड़े ललित गुप्ता पर फायर कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़े -घर में घुसकर उपसरपंच सहित परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट, महिला सरपंच सहित परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज
३१५ की गोली सिर में पिस्टल की गोली हाथ की कलाई में लगी
देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी आर.के. सोनकर ने बताया कि अब तक की जांच एवं पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आकाश साहू को साजिशकर्ता भरत सिंह परमार ने एक पिस्टल एवं एक 315 बोर का देशी कट्टा उपलब्ध कराया था। आकाश साहू इन्हें लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और 315 बोर के कट््टे से ललित गुप्ता पर गोली चलाई जो उनके सिर में जा लगी। इसी दौरान आकाश साहू ने पिस्टल निकालकर दूसरी फायरिंग की जिससे गोली ललित गुप्ता के हाथ में लगी। हालात के बावजूद साहस दिखाते हुए ललित गुप्ता ने आकाश साहू को पकड़ लिया। दोनों के बीच संघर्ष हुआए जिसमें ललित गुप्ता ने आरोपी की पिस्टल छीन ली। संघर्ष के दौरान आकाश साहू ललित की पकड़ से छूटकर अपनी मोटर साइकिल से मौके से फरार हो गया। घटना के पश्चात घायल ललित गुप्ता को देवेन्द्रनगर अस्पताल लाया गया। फरियादी ललित ने आरोपी से छीनी गई पिस्टल पुलिस को सौंप दी।
हमलावर को पकडकर पुलिस ने पूछताछ कर किया खुलासा
पुलिस टीम द्वारा १६ अक्टूबर २०२५ को आरोपी आकाश साहू को बड़ागाँव वेयरहाउस के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने भरत सिंह परमार पिता जगदीश सिंह परमार निवासी बड़ागाँव के कहने पर फरियादी पर फायरिंग की थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर कट्टा एक जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जप्त किये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ने मामले के मास्टरमाइण्ड भरत सिंह परमार को उसके घर बड़ागाँव से गिरफ्तार किया। पूँछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूर्व विवाद के चलते उसने फरियादी से बदला लेने की नीयत से आकाश साहू को पैसे का लालच देकर हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से उपयोग किया जा रहा मोबाइल जप्त किया गया है।
इनका रहा कार्रवाही में योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक आर.ए. सोनकर, उपनिरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक शिशिर मण्डल, प्रधान आरक्षक कमलेश शर्मा, नीरज रैकवार, सतेन्द्र बागरी, अशोक बागरी, आरक्षक राकेश पटेल, अंकित त्रिपाठी एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   18 Oct 2025 5:06 PM IST