Panna News: तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरा

तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरा

Panna News: जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खमरी निवासी देवेंद्र आदिवासी पिता रमेश आदिवासी उम्र 30 वर्ष अमानगंज से बाजार करके अपने घर तेज रफ्तार के साथ बाइक से जा रहा था। तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गांव के पास ही गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हेा गया। जिसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक दीपावली त्यौहार के चलते खरीददारी करने अमानगंज आया हुआ था और वापस जा रहा था रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह घायल हो गया। जिससे उसके सिर, हांथ व पैर में चोटें आईं हैं। वहीं उसका इलाज करने वाले चिकित्सक का कहना है कि बाइक चालक हल्का नशा किये था जिससे यह र्दुघटना घटित हुई।

Created On :   19 Oct 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story