Panna News: थाना प्रभारी गुनौर ने अवैध आतिशबाजी का विक्रय करने पर की कार्यवाही

थाना प्रभारी गुनौर ने अवैध आतिशबाजी का विक्रय करने पर की कार्यवाही

Panna News: दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से आतिशबाजी का विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री द्वारा थाना गुनौर में आरोपी लंकापति उर्फ जीतेन्द्र पिता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता उम्र ३८ वर्ष निवासी जैन मोहल्ला गुनौर एवं रामेश्वर प्रसाद भरभूंजा पिता लक्ष्मी प्रसाद भरभूंजा उम्र ३४ वर्ष निवासी संकटनमोचन वार्ड क्रमांक ०८ गुनौर के कब्जे से दो कार्टून विभिन्न प्रकार की आशितबाजी कीमती १४७५० रूपए एवं तीन कार्टून आतिशबाजी विभिन्न प्रकार के कीमती २२३५० रूपए जप्त की है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आतिशबाजी विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए धारा २८७ बीएनएस, ५, ९ (ख)(१)(ख) के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक जे.पी. अहिरवार, प्रधान आरक्षक मनीष प्रताप कश्यप, संतलाल प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला चौधरी, आरक्षक नीलेश प्रजापति, राजकुमार गौड, अमन कुशवाहा, महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी व चालक आरक्षक बृजेश घोषी का सराहनीय योगदान रहा।



Created On :   19 Oct 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story