Panna News: खेत में भैंस घुसने पर विवाद, कुल्हाड़ी के बेंत हमला युवक घायल

खेत में भैंस घुसने पर विवाद, कुल्हाड़ी के बेंत हमला युवक घायल

Panna News: पवई थाना के ग्राम हथकुरी में गुरुवार सुबह खेत में भैंस घुसने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। फरियादी कृष्णपाल उर्फ चंदन सिंह उम्र्र 27 वर्ष पिता लक्ष्मण सिंह निवासी हथकुरी ने थाना पवई आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दो भैंसें बबलू सिंह राजपूत के धान के खेत में घुस गई थीं। इसी बात पर बबलू सिंह ने गाली-गलौज करते हुए हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी के बेत से हमला किया जिससे कृष्णपाल के मुंह और नाक पर चोट लगी और खून निकल आया। फरियादी के अनुसार बबलू के भाई हरबल ने भी मौके पर पहुंचकर उसे थप्पड़ मारे और धमकाया कि दोबारा भैंस खेत में दिखी तो जान से मार देंगे। शोर सुनकर जितेन्द्र राजपूत और देशपाल राजपूत ने बीच-बचाव किया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।


Created On :   18 Oct 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story