- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाउडस्पीकर उतारने को लेकर दो पक्षों...
Panna News: लाउडस्पीकर उतारने को लेकर दो पक्षों में विवाद युवक के साथ मारपीट

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत बोरी चौकी के चलनी गांव में दुर्गा उत्सव के दौरान लगाए गए लाउडस्पीकर को खंभे से हटाने को लेकर शुक्रवार सुबह विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार चलनी निवासी हरिकांत तिवारी पिता साहबलाल तिवारी उम्र 3५ वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 7:30 बजे जब वह घर के बाहर बैठे थे तभी गांव के मनीराम पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 22 वर्ष वहां पहुंचे। हरिकांत ने कहा कि अब लाउडस्पीकर उतार देना चाहिए क्योंकि इसका उपयोग समाप्त हो गया है। इसी बात पर मनीराम भडक़ गया और गाली-गलौंज करते हुए हरिकांत की गर्दन पकड़ ली तथा मारने को दौड़ा। महिला सदस्यों हरिकांत की पत्नी पूजा तिवारी और बहू पार्वती तिवारी ने बीच-बचाव किया तो आरोपी भाग गया। भागते समय उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़े -मदन साहू बने खनिज निरीक्षक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में मिला पांचवां स्थान
इनका कहना है
फरियादी की रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है घटना की जांच कर रहे हैं। आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
संतोष मशराम
एएसआई, चौकी बोरी थाना शाहनगर
Created On :   18 Oct 2025 12:32 PM IST