Panna News: पालीटेक्निक ग्राउण्ड के टूटे गेट ने बढाई सुरक्षा की चिंता

पालीटेक्निक ग्राउण्ड के टूटे गेट ने बढाई सुरक्षा की चिंता

Panna News: पन्ना शहर स्थित पालीटेक्निक महाविद्यालय के ग्राउण्ड की बाउण्ड्रीवाल का बीच वाला गेट गत ३० सितम्बर को संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान टै्रक्टर चालक द्वारा टै्रक्टर चलाने से चलित शौचालय के दीवाल से टकरा जाने से टूट गया था। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के ड्राइर्वर द्वारा असावधानीपूर्वक वाहन चलाने से की वजह से गेट टूट गया था इसके बाद जस की तस की स्थिति में गेट टूटा हुआ पडा है व गेट टूटने के बाद से असामाजिक तत्व रात के समय बैठने लगे हैं। नजदीक ही पालीटेक्निक महाविद्यालय का कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास व रियाहसी क्वार्टर में रहने वाले लोग असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। छात्रावास के विद्यार्थियों ने बताया कि यह लोग पानी पीने के लिए जबरन छात्रावास में घुस जाते हैं।

पॉलीटेक्निक कालेज के प्राचार्य ने बताया कि जिस दिन गेट टूटा था उसके अगले दिन ही तत्कालीन कलेक्टर सुरेश कुमार को फोटो सहित सूचना दी गई थी जिसके बाद कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका को गेट सुधारने के निर्देश दिए थे। नगर पालिका ने कर्मचारी भेजकर निरीक्षण करवाया था जिन्होंने गेट को नए सिरे से बनाने की जरूरत बताई थी लेकिन हादसे के १५ दिन बीतने के बाद भी कोई उचित कार्रवाही नहीं हुई और न ही नगर पालिका द्वारा इस संबध में अभी तक कोई जानकारी दी है।

इनका कहना है

गेट टूट जाने से सुरक्षा का खतरा बढ गया है। छात्रावास के छात्रों और स्टाफ की ओर से इस संबंध में शिकायत की जा रही है। गेट का सुधार कार्य अत्यंत जरूरी है यदि नगर पालिका लिखित रूप से हमें सुधार करने के लिए मना कर दे तो संस्था स्वयं आवश्यक कदम उठायेगी। छात्रावास व रिहायशी इलाके की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाही किए जाने की आवश्यकता है।

डॉ. अरविन्द त्रिपाठी

प्राचार्य, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना

Created On :   18 Oct 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story