Panna News: पुलिस ने चेकिंग कर दस वाहनों का किया चालान

पुलिस ने चेकिंग कर दस वाहनों का किया चालान

Panna News: एनएच-43 पर शाहनगर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चालक सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर 10 वाहनों में से 8 मोटरसाइकिल और 2 चारपहिया वाहनों के चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट तहत कार्रवाई कर 3700 चालान वसूला। ट्रैफिकप्रभारी एएसआई लखनलाल प्यासी ने बताया कि दुर्घटनाओं से बचाव का एकमात्र तरीका नियमों का पालन है। उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग न करने मद्यपान से बचने ओवरलोडिंग न करने और सभी को हेलमेट लगाने की सलाह दी। साथ ही समय पर गंतव्य पहुंचने हेतु घर से समय से निकलने पर भी जोर दिया जिससे लोग तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं और सुरक्षित रहें।

Created On :   18 Oct 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story