- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- कार पेड़ से टकराई, 4 युवकों की...
कार पेड़ से टकराई, 4 युवकों की घटनास्थल पर मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। सोमवार की रात साढ़े नौ बजे के दौरान तेज गति जा रही इरटिका कार पेड़ से टकरा जाने से इस भीषण दुर्घटना में कार पेड़ को चीरते हुए जा फंसी। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही दहीहांडा पुलिस थाना निरीक्षक सुरेंद्र राऊत, अकोट ग्रामीण पुलिस थाना निरीक्षक नितिन देशमुख अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के पश्चात कार से लाशों को निकालने में सफलता पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
एक माह में तीसरी घटना
देवरी से शेगांव की ओर जाने वाला यह १ किलोमीटर का मार्ग वनविभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है, जिससे इस मार्ग का निर्माण कार्य करने में कुछ तकनीकी बाधा निर्माण हो रही है। इसी स्थान पर दिसंबर के माह में तीन जानलेवा दुर्घटनाओं की वारदातें घट चुकी है।
इनकी हुई दर्दनाक मौत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परतवाड़ा निवासी वाहन चालक अंकुश प्रल्हादराव दिवटे व आकाश अवधुतराव कुकड़े समेत अन्य दो मित्रों के साथ शेगांव की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। जिसमें उनकी मौत हुई।
Created On :   12 Jan 2022 6:21 PM IST