पुणे में केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटों की मशक्कत के बाद काबू

पुणे में केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटों की मशक्कत के बाद काबू
पुणे में केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटों की मशक्कत के बाद काबू
पुणे में केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, साढ़े पांच घंटों की मशक्कत के बाद काबू

डिजिटल डेस्क, पुणे। विमाननगर इलाके की बेकर्स केमिकल कंपनी में भीषण आग लगी। जिसमें कंपनी का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई। दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे कंपनी में अचानक आग लगने की खबर मिली। कंपनी में बड़े पैमाने पर केमिकल होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया था।। कुछ ही मिनटों में पूरी कंपनी आग की चपेट में आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के जवान पानी के टैंकर और फायर ब्रिगेड लेकर घटनास्थल पहुंचे। जवानो ने तकरीबन साढ़े पांच घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत की बात थी कि हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन कंपनी का भारी नुक्सान हुआ है। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।  

Created On :   30 Aug 2019 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story