- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- भीम सैनिक का श्रद्धा स्थान विजय...
Pune City News: भीम सैनिक का श्रद्धा स्थान विजय स्तंभ अभिवादन के लिए तैयार

भास्कर न्यूज, पुणे। शौर्य दिवस के अवसर पर मंगलवार 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से ही पेरणे (हवेली) स्थित विजय स्तंभ के पास मानवंदना सहित पारंपरिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। स्तंभ को फूलों से सजाया जा चुका है, यह काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही मोबाइल शौचालय, पार्किंग व अन्य व्यवस्था की जा चुकी है। 31 दिसंबर को रात 12 बजे से 1 बजे तक कोरेगांव भीमा विजय रणस्तंभ सेवा संघ की ओर से विद्युत विजय उत्सव सरसेनानी आनंदराज आंबेडकर की उपस्थिति में दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया व कोरेगांव भीमा विजय रणस्तंभ सेवा संघ की ओर से सामुदायिक बुद्ध वंदना होगी। आधी रात को 1 बजे से 5 बजे तक भंते ज्ञानज्योति की भंते गान के साथ धम्मदेसना धम्म पाठ होगा। शौर्य पहाट के अवसर पर भिमशाहिर मेघानंद जाधव झुंड फेम रैपर विपिन तातड़, कालजापर कोरले नाव भीमा कोरेगांव फेम अजय देहाड़े सुबह 6 बजे भीम गीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
- नहीं चलेगा इंटरनेट
1 जनवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से बुद्ध वंदना होगी तथा कोरेगांव भीमा विजय रणस्तंभ सेवा संघ की ओर से विधायक ज्ञानेश्वर कटके द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया जाएगा। सुबह 8.30 बजे सेवानिवृत्त महार रेजिमेंट की परेड होगी। प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक समता सैनिक दल के बैंड पथक के साथ परेड एवं सलामी दी जायेगी। दोपहर के बाद रिपब्लिकन विद्यार्थी सेना मानवंदना करेगी, उसके बाद अभिवादन सभा व प्रबोधनकारक कार्यक्रम होने की जानकारी कोरेगांव भीमा विजय रणस्तंभ सेवा समिति के अध्यक्ष सर्जेराव वाघमारे ने दी। समिति अध्यक्ष सर्जेराव वाघमारे ने कहा कि कोरेगांव भीमा रण स्तंभ के आसपास करीब 5 से 7 किलोमीटर की रेंज में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप्प रहेगी। किसी भी तरह की अनहोनी और अफवाहों से बचने के लिए इस तरह के कदम उठाए जाते हैं। नेटवर्क जाम होने की वजह से वहाँ पर स्टॉल लगानेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Created On :   31 Dec 2025 1:40 PM IST












