नीमच: कलेक्‍टोरेट परिवार ने दी एडीएम धोका को सेवा निवृत्ति पर आत्‍मीय बिदाई कलेक्‍टर एवं एस पी ने भेंट किया स्‍मृति चिन्‍ह

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नीमच: कलेक्‍टोरेट परिवार ने दी एडीएम धोका को सेवा निवृत्ति पर आत्‍मीय बिदाई कलेक्‍टर एवं एस पी ने भेंट किया स्‍मृति चिन्‍ह

डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच कलेक्‍टर कार्यालय नीमच के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका के 37 वर्ष 8 माह की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवा निवृत्‍त होने पर आत्‍मीय बिदाई दी गई। कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को आयोजित सादे समारेाह में कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे व एसपी श्री मनोजकुमार राय ने एडीएम श्री विनयकुमार धोका का स्‍वागत कर उन्‍हे स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया। इस मोके पर कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे ने कहा, कि श्री धोका नीमच जिले में गत चार वर्षो से सफलतापूर्वक सेवाएं दे रहे थे। वे एक सुलझे हुए अधिकारी है। वे हमेशा सक्रीय अधिकारी के रूप में पहचाने जाएगें। श्री धोका की कमी हमेशा महसूस होगी। नये अधिकारियों को श्री धोका के अनुभवों से सीखना चाहिए। कलेक्‍टर ने श्री धोका को सुखी समृद्ध एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की शुभकामनाएं भी दी। पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय ने श्री विनयकुमार धोका का शासकीय सेवा दायित्‍वों के प्रति समर्पित एवं सतर्क अधिकारी बताते हुए कहा,कि नये अधिकरियो को श्री धोका की कर्तव्‍य परायणता से सीखना चाहिए। एस पी ने भी श्री धोका को सुखी समृद्ध एवं स्‍वस्‍थ्‍य जीवन की शुभकामनाए दी। अपर कलेक्‍टर श्री धोका ने नीमच जिले में अपने चार साल के सेवा कार्यो के अनुभवों को बताते हुए कहा, कि उन्होने हमेशा अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्‍भव प्रयास किया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री एस एल शाक्‍य तहसीलदार श्री अजय हिंगें एंव अन्‍य अधिकारी कर्मचारिेयां ने अपर कलेक्‍टर श्री विनय कुमार धोका को पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर उन्हे सेवानिवृत्ति पर आत्‍मीय बिदाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय जोशी ने किया तथा अंत में श्री सनद कुमार पाण्‍डे ने आभार माना।

Created On :   1 Sept 2020 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story