कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने किया दतलई एवं गोठडा में वनाधिकार दावा भूमि का निरीक्षण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने किया दतलई एवं गोठडा में वनाधिकार दावा भूमि का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, नीमच। वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पूर्व में जिले के निरस्त 38 दावों के एम.पी. वनमित्र पोर्टल के माध्यम से दोबारा कराए गए पुर्न परीक्षण में जिला स्तरीय समिति द्वारा अंतिम किये जाने के पूर्व, सोमवार को कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने ग्राम दंतलई एवं गोठडा में आवेदकों की दावा की गई वनभूमि का मौके पर पंहुचकर निरीक्षण किया। शासन द्वारा विगत वर्ष 2020 से प्रदेश में पूर्व के निरस्त वन अधिकार दावों का ऑनलाईन निराकरण एम.पी. वनमित्र पोर्टल के माध्यम से कराया जा रहा है। जिले में 38 दावों का ऑनलाईन पुर्न परीक्षण कराया गया है। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा सोमवार को मनासा उपखण्ड की ग्राम पंचायत धाकड़खेड़ी के ग्राम दंतलाई व गोठड़ा के दावेदारों के दावे की वन भूमि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान वन मण्डलाधिकारी श्री क्षितिज कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री मनीष जैन, जिला संयोजक, जनजातीय कार्य श्री राकेश कुमार राठौर, एसडीओ वन विभाग श्री एसके अटोदे, मनासा सहित राजस्व, वन तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Created On :   9 March 2021 2:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story