कंगना रनौत के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत

Complaint against Kangana Ranaut in Ramdas Peth police station of Akola
कंगना रनौत के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत
अकोला कंगना रनौत के खिलाफ रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, अकोला। सन 1947 में मिली आजादी भिख में मिली थी, असली आजादी तो 2014 में मिली। अभिनेत्री कंणना रनौत के इस विवादित वक्तव्य पर नाराजगी जाहिर की जा रही है। अकोला में भी मनपा विपक्ष नेता साजिद खान पठाण के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रामदास पेठ पुलिस थाने में शिकायत दाखिल करने पहुंचे। कंगना रनौत ने लाखों स्वतंत्रता सैनिकों का अवमान किया है। इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज किया जाए। इस आशय की लिखित शिकायत थानेदार को सौंपी गई। इस अवसर पर अकोला शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. प्रशांत वानखडे, पार्षद मोहम्मद इरफान, युवा नेता मोईन खान, आकाश कवडे, मोहम्मद यूसुफ, खान मुजाहिद खान समेत कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   15 Nov 2021 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story