- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: सांसद, विधायक निधि से निर्माण...
नीमच: सांसद, विधायक निधि से निर्माण कार्यों का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच जिले में जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है उनका कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र एक सप्ताह में संबंधित निर्माण एजेन्सी अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें। निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिह राजे ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी निर्माण विभागों एवं सीएमओ की बैठक में सांसद निधि, विधायक निधि जनभागीदारी से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में निर्माण विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री राजे ने सांसद एवं विधायक निधि के चल रहे निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना क्रियान्वयन एजेन्सी को निर्देशित किया कि वे छात्रावास निर्माण के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमकिता से पूरा करवाये। लोक निर्माण विभाग को कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि सडक नवीनीकरण के सभी कार्यो को प्राथिमकता से पूरा करवाये और यदि कोई ठेकेदार उक्त कार्यों में रूची नही ले रहा है, तो उसको ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही करें। सांसद निधि, विधायक निधि व जनभागीदारी के निर्माण कार्यों को भी समय सीमा में पूर्ण करवा कर, कार्य पूर्णत: प्रमाण पत्र जिला योजना कार्यालय को भेजने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
Created On :   24 Sept 2020 1:45 PM IST