- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- नीमच: कोरोना पॉजिटिव को होम...
नीमच: कोरोना पॉजिटिव को होम आईसोलेशन की सशर्त सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है - जितेन्द्र सिंह राजे
डिजिटल डेस्क, नीमच। नीमच में कोरोना संक्रमण के बढते प्रकरणों को देखते हुए आगामी एक से तीन अगस्त तक सम्पूर्ण लॉक डाउन पर विचार किया जा रहा है। इसका आदेश पृथक से जारी किया जावेगा। कोरोना संक्रमित पाये जाने वालों को होम आईसोलेशन की सशर्त सुविधा प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है। यह बात कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समूह की बैठक में कही। बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार , मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जावद विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट, श्री पवन पाटीदार व समूह के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, ने सुझाव दिया कि कोरोना के प्रकरणों को देखते हुए सभी चिन्ता में है। पॉजिटिव ऐसे लोग जिनके पास पर्याप्त सुविधाएं है, उन्हें होम आईसोलेशन की सुविधा दी जानी चाहिए। कोरोना की चेन तोडने के लिए लॉक डाउन होना चाहिए। आगामी सोमवार को छूट की जानी चाहिए। मण्डी ने अच्छी पहल की है। गरीबों को शासन की ओर से नि:शुल्क राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि सभी का मानना है, कि लाकडाउन कम से कम दस दिन का होना चाहिए। लोगो को होम कोरेन्टाईन की सुविधा मिले, मास्क के प्रति सख्ती बरती जाए। 30 व 31 जुलाई को त्यौहारों को देखते हुए बाजार खुले रहे। बैठक में चेम्बर्स आफ कामर्स के जिनेन्द्र डोसी, श्री पवन पाटीदार, श्रीमती अवंतिका जाट, श्री राकेश जैन, श्री सचिन गोखरू, श्री राकेश भारव्दाज, डॉ.राजेन्द्र एरन, डॉ.मनीष चमडिया, डॉ.अशोक जैन, श्री संतोष चौपडा, श्री नीलेश पाटीदार आदि सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Created On :   25 July 2020 4:00 PM IST