केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

Congresss picketing against the BJP government at the Center
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना
अकोला केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना

डिजिटल डेस्क, अकोला। केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से अपने राजकीय लाभ के लिए ईडी जैसी सरकारी संस्था का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके निषेध में प्रांताध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश पर अकोला कांग्रेस की ओर से महाविकास आघाड़ी के घटक पक्षों के साथ अशोक वाटिका में डा. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया।स्थानीय अशोक वाटिका स्थित डा. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को पुष्प अर्पण कर महानगर अध्यक्ष डा. प्रशांत वानखडे, जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, राकां के रफीक सिद्दीकी ने धरना आंदोलन की शुरूआत की। आंदोलन में शिवसेना जिला प्रमुख नितिन देशमुख, राकां कार्याध्यक्ष सैय्यद यूसुफ अली भी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। धरना आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं उपस्थितों ने राकां मंत्री नवाब मलिक के समर्थन में अपने विचार रखे। आंदोलन में जगदीश मुरूमकार, निखिलेश दिवेकर, प्रकाश तायडे, प्रशांत गावंडे, अब्दुल जब्बार, मनपा विपक्ष नेता डा. जीशान हुसेन, पूर्व विपक्ष नेता साजिद खान पठाण, डा. सुधीर ढोणे, महेश गणगणे, विवेक पारसकर, रमाकांत खेतान, प्रदीप वखारिया समेत कांग्रेस, राकां, शिवसेना कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

Created On :   27 Feb 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story