बैतूल: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बैतूल: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 14 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्रों में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल नगर के गणेश वार्ड, राजेन्द्र वार्ड, चन्द्रशेखर वार्ड, आर्य वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, इंदिरा वार्ड, विकासखण्ड चिचोली के ग्राम कड़बाढाना (ऊंचागोहान) एवं ग्राम सीताडोंगरी, विकासखण्ड प्रभातपट्टन के ग्राम सांईंखेड़ाखुर्द, विकासखण्ड मुख्यालय शाहपुर के स्टाफ क्वार्टर क्षेत्र, विकासखण्ड भीमपुर के ग्राम उत्तरी के वार्ड क्रमांक 8, विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के वार्ड नंबर 17 पाथाखेड़ा, विकासखण्ड मुख्यालय आमला की गोविंद कॉलोनी वार्ड नंबर 08 एवं विकासखण्ड मुख्यालय मुलताई के महावीर वार्ड में घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को समाप्त किया गया है। उक्त कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर दो सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 14 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है। कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्रों में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

Created On :   1 Sep 2020 9:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story