कोरोना : अकोला में 18 रिपोर्ट पॉजिटिव, 115 का इलाज जारी, 23 डिस्चार्ज, 2 की मौत

Corona: 18 reports positive in Akola, treatment of 115 continues, 23 discharges, 2 deaths
कोरोना : अकोला में 18 रिपोर्ट पॉजिटिव, 115 का इलाज जारी, 23 डिस्चार्ज, 2 की मौत
कोरोना : अकोला में 18 रिपोर्ट पॉजिटिव, 115 का इलाज जारी, 23 डिस्चार्ज, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। कोविड–19 के मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को कोरोना संदिग्धों की 232 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 214 नेगेटिव और 18 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस दौरान पहले से ही मृत एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जबकि इलाज करवा रहे एक मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 279 हो गई है। 115 मरीजों पर इलाज चल रहा है।

अलग - अलग इलाकों से 18 मिले

मंगलवार को शाम रिपोर्ट में 18 पॉजिटिव मिले। जो शहर के विभिन्न इलाकों से हैं। पॉजिटिव मरीजों में 11 पुरुष व 7 महिलाएं हैं। इन मरीजों में चार भीम चौक अकोट फैल और अन्य एक सोनटक्के प्लाट पुराना शहर, सिंधी कैंप, मुजफ्फर नगर, लकड़गंज, आंबेडकर नगर, बस स्टेशन के पीछे, फिरदौस कॉलोनी, दगडी पुल, बैदपुरा, आदर्श कॉलोनी, सिंधी कैंप, अकोली बु, गीता नगर, हाजी नगर, वीएचबी कॉलोनी, रतनलाल प्लाट चौक, मोमीन पुरा, ताजनापेठ, रंगारहट्‌टी इलाका बालापुर के रहने वाले हैं।

23 इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन

इस दौरान 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इन सभी को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया गया है।

एक्टिव 115

जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 279 हो गई है। जिसमें 20 की मृत्यु हुई (एक आत्महत्या) का मामला है। अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद घर वापस भेजा गया है। वर्तमान समय में 115 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

Created On :   19 May 2020 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story