- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नीमच
- /
- कोरोना गाईडलाईन का पालन अनिवार्यत:...
कोरोना गाईडलाईन का पालन अनिवार्यत: सुनिश्चित किया जाए
डिजिटल डेस्क, नीमच। शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9 वीं से 12 वीं को नियमित रूप से शिक्षण हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने कहा, कि कोरोन-19 को ध्यान में रखते हुए 10 वी एवं 12 वीं की कक्षा प्रारम्भ करने संबंधी जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगणों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रत्येक स्कूल की कक्षाओं की क्षमता, पर्याप्त साफ-सफाई, सेनेटाईज्ड, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा,सीईओ श्री आशीष सांगवान, एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य, सीएसपी श्री एस.एस.कनेश, जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगण,पुलिस अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा उपायों पर कहा, कि कोरोना की वैक्सीन सम्भवता जनवरी तक आ सकती है। बच्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव व सावधानी का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए स्कूल, कक्षा शिफ्टो में संचालित करने, विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति प्राप्त करें। स्कूलों का जिलास्तर पर मानिटरिंग करने का प्रयास रहेगा। कोरोना संक्रमण रोकने में जन-जागरूकता हो, हम सभी की जिम्मेदारी है। नीमच जिले की स्थिति वर्तमान में अच्छी है। पुलिस अधीक्षक श्री सूरजकुमार वर्मा ने अपने सुझाव में कहा, कि विद्यार्थियों कक्षा 4 घंटे के अंतराल में हो, विदयार्थी के बैठने हेतु सीट निर्धारित हो, यदि कोई विदयार्थी किसी दिन अनुपस्थित रहे, तो उसकी सीट पर कोई ओर न बैठे, टेंट लगाकर आदि व्यवस्था से भी क्लास ली जा सकती है। इससे सोशल डिस्टेसिंग भी बनी रहेगी। बैठक में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगणों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं प्रस्ताव दिए। स्कूल में विद्यार्थियो को मास्क अनिवार्य लगाने व प्रवेश व्दार पर सेनेटाईजिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का सुझाव भी दिया। इन सुझाव व प्रस्तावों पर जिलास्तर पर आंकलन व समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.बामनिया ने कक्षा 9वी एवं 12वी के संबंध में स्कूल नियमित खुलने, विद्यार्थियों के अभिभावकों की सहमति, शंका, समाधान, ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियां पूर्ववत जारी रखने, कक्षा में विद्यार्थियों को बुलाने आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई।
Created On :   16 Dec 2020 1:16 PM IST