कोरोना : अकोला में एक की मौत, बुलढाणा में 18 नए संक्रमित, वाशिम में मिले 7

Corona: One dead in Akola, 18 in infected Buldhana, 7 in Washim
कोरोना : अकोला में एक की मौत, बुलढाणा में 18 नए संक्रमित, वाशिम में मिले 7
कोरोना : अकोला में एक की मौत, बुलढाणा में 18 नए संक्रमित, वाशिम में मिले 7

डिजिटल डेस्क, अकोला। बुधवार को प्राप्त कोरोना मरीजों की रिपोर्ट में कुल 18 मरीज पॉजिटिव रहे। इन मरीजों में 4 महिलाएं तथा 14 पुरुष शामिल हैं। दोपहर इलाज के दौरान पातूर निवासी एक 65 वर्षीय मरीज की मौत हुई है। जिसे 24 जून को अस्पताल भर्ती कराया गया था। बुधवार को 20 मरीजों के ठीक होने के कारण उन्हें छुट्टी दी गई, जिसमें दस मरीज कोविड केयर सेंटर और 10 जीएमसी से सीधे घर गए। अब तक 1165 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 323 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। अब तक 80 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें एक आत्महत्या का मामला दर्ज है। 

बुलढाणा में 18 नए संक्रमित

उधर बुलढाणा में जांच के लिए भेजे गए सैंपल में बुधवार को प्राप्त 115 रिपोर्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बाकी 97 की रिपोर्ट नेगेटिव है। प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट में नांदूरा निवासी 28 वर्षीय पुरूष, दालफैल खामगांव निवासी 43 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय पुरूष, 13 वर्षीय किशोरी और 26 वर्षीय पुरूष, कदमपुरा खामगांव निवासी 52 वर्षीय महिला, 58 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवक, पारपेठ मलकापुर निवासी 8 वर्षीय बालक, अमोना तहसील चिखली निवासी 30 वर्षीय पुरूष, साखरखेर्डा तहसील सिं.राजा निवासी 19 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय पुरूष, 40 वर्षीय पुरूष, देऊलगांव तहसील जामनेर, जिला जलगांव निवासी 65 वर्षीय महिला तथा बुलढाणा निवासी 19 वर्षीय युवक शामिल हैं। इस प्रकार से जिले में जुलाई की पहली ही तारिख को कुल 18 नए संक्रमित मिलने से जिलावासियों की चिंता बढ़ी है।  

वाशिम में मिले 7 नए संक्रमित मरीज 

वहीं वाशिम में बुधवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के साथ ही कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 101 पर पहुंच चुका है। पिछले चार दिन से जिले में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला, लेकिन बुधवार को एक साथ 7 कोविड-19 संक्रमित मिले, जिसमें वाशिम के 3 और मंगरूलपीर के 4 मरीज शामिल हैं। इस कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है।  बुधवार को ही 2 मरीज़ों स्वस्थ होकर घर लौटे। ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 76 पर पहुंच चुका है।
 

Created On :   1 July 2020 3:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story