बैतूल: कोरोना योद्धा 22 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बैतूल: कोरोना योद्धा 22 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 2 नवम्बर 2020 को शिवाजी वार्ड लोहा पुल बैतूल निवासी 31 वर्षीय पुरूष, खेड़ीसांवलीगढ बैतूल निवासी 74 वर्षीय पुरूष, देशबंधु वार्ड बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरूष, अर्जुन वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 52 वर्षीय पुरूष, देशबंधु वार्ड बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, जे.एच.कॉलेज बैतूल निवासी 34 वर्षीय पुरूष, प्रताप वार्ड बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, रामनगर बैतूल निवासी 39 वर्षीय महिला, सदर बाजार बैतूल निवासी 61 वर्षीय पुरूष, इन्दिरा वार्ड बैतूल निवासी 55 वर्षीय महिला, सूखाढ़ाना सलैया घोड़ाडोंगरी निवासी 64 वर्षीय पुरूष, मालवीय वार्ड खंजनपुर बैतूल निवासी 56 वर्षीय पुरूष, जयप्रकाश वार्ड सदर बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, पटेल वार्ड बैतूल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, करजगांव सेहरा निवासी 13 वर्षीय बालक, 11 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय पुरूष एवं 30 वर्षीय युवती, चौपना घोड़ाडोंगरी निवासी 56 वर्षीय महिला, मालवीय वार्ड खंजनुपर बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरूष, गर्ग कालोनी बैतूल निवासी 55 वर्षीय पुरूष एवं राजेन्द्र वार्ड गंज बैतूल निवासी 45 वर्षीय पुरूष को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

Created On :   3 Nov 2020 9:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story