दो आरोपियों समेत देसी शराब जब्त, घर से अवैध शराब बेचने वाला पकड़ा

Country liquor seized including two accused, caught selling illegal liquor from home
दो आरोपियों समेत देसी शराब जब्त, घर से अवैध शराब बेचने वाला पकड़ा
अकोला दो आरोपियों समेत देसी शराब जब्त, घर से अवैध शराब बेचने वाला पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मलकापुर रेलवे गेट समीप बनी एक टपरी में अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही। इस सूचना के आधार पर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान मलकापुर निवासी 24 वर्षीय विशाल राजू बागडे शराब की बिक्री करता पाया गया। जबकि टपरी में 18 शराब की बोतलें तथा 1080 रूपए नकद बरामद किए गए। लिहाजा आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 ई के तहत खदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

घर से अवैध शराब बेचने वाला पकड़ा

जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में गठित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील को खुफिया जानकारी मिली कि यशवंत नगर बाई पास परिसर में राजेश शालीग्राम भोजने अपने घर पर अवैध शराब बिक्री करता है। इस सूचना के आधार पर विशेष पुलिस दल ने शराब बेचने वाले के घर पर  छापा मारकर उसके घर से 63 देसी शराब की बोतलें, जिसकी कीमत 3780 रुपए हैं जब्त कर उस पर पुराना शहर पुलिस थाने में शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में विशेष दल के प्रमुख विलास पाटील तथा उनकी टीम ने अंजाम दी।

Created On :   21 Feb 2022 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story