19 लाख 8 हजार रूपए के जेवर पर किया हाथ साफ

Couple targeted in train : Stolen 19 lakh 8 thousand rupees of jewelry
19 लाख 8 हजार रूपए के जेवर पर किया हाथ साफ
ट्रेन में दंपति को बनाया निशाना 19 लाख 8 हजार रूपए के जेवर पर किया हाथ साफ

डिजिटल डेस्क, अकोला। रायपुर से गीतांजलि एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे आरोपी ने बर्थ पर रखा पर्स पार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित सारड़ा परिवार ने मामले की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि अज्ञात आरोपियों ने 12 हजार नकद, दो मोबाइल के अलावा 19 लाख 8 हजार रूपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन वारदात स्थल गोंदिया जीआरपी के अंतर्गत आने के कारण स्थानीय पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर लिया।

अकोला आ रहे थे दंपत्ति

रायपुर के मोहबा बाजार हीरापुर रोड श्रीराम चौक निवासी 64 वर्षीय रमाकांत रतनलाल सारडा अपनी पत्नी मंजुला के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस की बोगी क्रमांक बी 2 में यात्रा कर रहे थे। इसी बीच गोंदिया के पास अज्ञात व्यक्ति ने बर्थ के पास आकर वहां पर रखा पर्स गायब कर दिया। चलती ट्रेन में सारडा दंपत्ति को कुछ समझ नहीं आ रहा था, वे क्या करें। अकोला पहुंचते ही उन्होंने जीआरपी थाने में वारदात की शिकायत दर्ज कराई।

Created On :   10 Aug 2021 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story