क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक : जबलपुर में कोरोना जनता कर्फ्यू अब 17 मई तक

Crisis management meeting: Corona Janata curfew in Jabalpur now until May 17
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक : जबलपुर में कोरोना जनता कर्फ्यू अब 17 मई तक
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक : जबलपुर में कोरोना जनता कर्फ्यू अब 17 मई तक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्तमान में ७ मई की सुबह ६ बजे तक लागू लॉकडाउन को यथावत एवं निरंतर रखते हुये इसे अब १७ मई की प्रात: ६ बजे तक के लिये बढ़ा दिया है। यह आदेश क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के बाद जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिले की राजस्व सीमाओं में आने वाले शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे। जिले में आने वाले समस्त व्यावसायिक व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, पार्क, स्टेडियम एवं अन्य समस्त सार्वजनिक गतिविधियाँ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगी एवं व्यक्ति को इमरजेंसी कार्य के अतिरिक्त आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकान और दूध की दुकान खुली रहेंगी। राशन और अन्य जरूरी सामग्री की होम डिलीवरी कर सकेंगे। 
कुछ तो राहत मिले - प्रदेश के कई शहरों में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने के बाद भी वहाँ कुछ घंटे राहत दी जा रही है और दुकानें खोली जा रही हैं। आम जनों का कहना है कि जबलपुर में भी दो घंटे सुबह या फिर शाम को जरूरत की सामग्री खरीदने लोगों को छूट मिलनी चाहिये जिससे जनता को राहत मिल सके। 

Created On :   1 May 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story