डाकघर कार्यालय कर्मचारी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

Demand to stop the arbitrariness of post office staff
डाकघर कार्यालय कर्मचारी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
 देऊलगांवराजा डाकघर कार्यालय कर्मचारी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, देऊलगांवराजा। विगत कुछ दिनों से स्थानीय डाकघर कार्यालय कर्मचारी की मनमानी बढ़ी है। ग्राहकों के साथ अपमानजनक वर्तन करना तथा मनमानी से ग्राहक तंग आ गए हैं। इस पर रोक लगाएं व डाक कर्मचारी शिवाजी काथवटे के खिलाफ तत्काल कारवाई करें, अन्यथा आंदोलन करने कि चेतावनी रिपब्लिकन पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश जाधव ने दी है। शिकायत के अनुसार, पत्नी शकुंतला सुरेश जाधव का खाता क्रमांक ४६५६५८५८१२ में २५ हजार रुपये भरने के लिए ४ फरवरी की दोपहर देऊलगांवराजा डाकघर कार्यालय में गया था। इस समय कर्मचारी शिवाजी काथवटे ने समय समाप्त होने का कारण बताकर राशि जमा करने से मना किया। इसके अलावा हर बार केवाईसी देने के पश्चात भी परेशान किया जाता है। २ बजे पश्चात व्यवहार के लिए मना किया जाता है, एेसा सूचित करनेवाला कोई फलक भी कार्यालय के बाहर नहीं लगाया गया है। इस पर तत्काल रोक लगाएं, ऐसी मांग ज्ञापन में की गई है।

Created On :   9 Feb 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story