- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- समाज में अंतिम पायदान पर खड़े...
समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक का विकास सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री सभी गरीब परिवारों को चिन्हित कर एक रूपए प्रतिकिलो की दर से राशन मुहैया कराया जाएगा
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गोहद के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। सभी गरीब परिवारों को चिन्हित कर राशन दिया जाएगा। प्रदेश सरकार हर गरीब को ढूंढ-ढूंढ़कर खाद्यान्न पर्चियाँ देगी और उन्हें एक रूपए प्रतिकिलो की दर से राशन मुहैया करायेगी। इसके लिये आगामी 16 सितम्बर को महाअभियान शुरू होगा। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक का विकास सरकार का लक्ष्य है। इस दिशा में सरकार पूरी शिद्दत के साथ प्रयासरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को भिण्ड जिले के गोहद में आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया एवं पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह जाटव के साथ लगभग 482 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगभग साढ़े 8 हजार करोड़ की लागत से चम्बल अटल प्रोग्रेस-वे बनकर तैयार होगा। इससे चम्बल क्षेत्र में विकास होगा ओर समृद्धि बढ़ेगी । श्री चौहान ने कहा कि भिण्ड व मुरैना जिले के नौजवान अब सैन्य बलों में केवल सिपाही ही नहीं, अफसर भी बनेंगे। इसके लिये भिण्ड जिले की गोहद तहसील में सैन्य स्कूल खुलने जा रहा है। इस सैन्य स्कूल में पढ़ने के बाद भिण्ड के नौजवान सेना में बड़े अफसर बनकर दुश्मन को करारा जवाब देंगे और भारत माता का मस्तक ऊँचा करेंगे। उन्होंने कहा कि खासतौर पर गोहद व मेहगांव क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिये आज हमने 228 करोड़ रूपए लागत की माँ रतनगढ़ वृहद सिंचाई परियोजना की सौगात दी है। इस परियोजना के मूर्तरूप लेने के बाद कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। सरकार ने किसान व गरीबों के कल्याण के लिये बनी संबल योजना को फिर से चालू करने का फैसला भी लिया है। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की उच्च शिक्षा में मदद के लिये शुरू की गईं योजनायें भी सरकार ने चालू कर दी हैं। सरकार गरीबों के बच्चों की आईआईटी, आईआईएम व मेडीकल इत्यादि संस्थानों की फीस भरेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। युवाओं के लिए पुलिस की भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को परेशान न होना पड़े इसलिए हर घर में नल से जल पहुंचाया जाएगा। राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनहित के कार्य करने वाले एक संवेदनशील जनसेवक हैं। जो हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर होकर काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, गरीबों, महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि गोहद क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज यहाँ लगभग 482 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर उन्होंने एक सौगात दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, विद्युत, हर घर में नल से जल पहुँचाना आदि के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की सौगातें देकर क्षेत्र के विकास के लिये नए दरवाजे खोले हैं। आगे भी इसी प्रकार निरंतर विकास के लिए काम किया जाएगा। कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। पूर्व विधायक गोहद श्री रणवीर सिंह जाटव ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गोहद क्षेत्र के लिये आज गौरवशाली दिन है, जो 482 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा पिछले तीन माह के भीतर गोहद विधानसभा क्षेत्र में 482 करोड़ रूपए से ज़्यादा लागत के विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं। श्री रणवीर सिंह जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया गोहद क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर हैं। इसलिये इस क्षेत्र में विकास की लहर अब थमेगी नहीं। 482 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ गोहद में आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 482 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें मॉं रतनगढ वृहद परियोजना नहर कार्य 228 करोड, नगर पालिका परिषद गोहद में सडक एवं नाली निर्माण कार्य 1.13 करोड़, गोहद-मौ मार्ग से खितौली 6.32 करोड़, ग्वालियर-इटावा मार्ग से भोनपुरा (आसन नदी तक) वाया बारा बरौना 18.78 करोड़,
Created On :   14 Sept 2020 5:05 PM IST