गुटखा ले जाने वाले दो को धारणी पुलिस ने दबोचा

Dharani police caught two carrying gutkha
गुटखा ले जाने वाले दो को धारणी पुलिस ने दबोचा
अकोला गुटखा ले जाने वाले दो को धारणी पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अकोला। प्रदेश में गुटखा बिक्री प्रतिबंधित होने के कारण गुटखा माफिया अकोला से सटे मध्यप्रदेश के जिले से वन क्षेत्र से होकर गुटखा अकोला जिले में लाकर बेचते हैं। मेलघाट व्याघ्र परियोजना से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र से होकर यह ढुलाई प्रक्रिया चलती है। इसी कड़ी में अमरावती जिले की धारणी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि दो युवक एक दुपहिया पर गुटखा लादकर जा रहे हैं। इस जानकारी के बाद धारणी पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को वाहन समेत दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत 66 हजार रूपए मूल्य का गुटखा जब्त किया गया है। उल्लेखनीय यह कि पकड़े गए दोनों आरोपी अकोला जिले के हिवरखेड व तेल्हारा परिसर के हैं।

इस तरह हुई कार्रवाई {धारणी पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर दल ने डाबका परिसर से हटकर धुलघाट सवालीखेड़ मार्ग पर जाल बिछाया इस दौरान दुपहिया वाहन क्रमांक एम एच 30 बीपी 4323 व एम एच 30 बीई 0340 के बाइक सवार को रोक कर  पुलिस ने उनकी तलाशी ली। जांच के दौरान दल को अकोला जिले के हिवरखेड निवासी शाहरूख खान खुर्शीद खान व तेल्हारा तहसील के ग्राम चिंचारी निवासी अशफाक खान मुर्तझा खान के पास  से 66 हजार रूपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रूपए मूल्य की दो मोटरसाइकिलें एवं 66 हजार रूपए मूल्य के गुटखे समेत 1 लाख 66 हजार रूपए मूल्य की सामग्री जब्त करने में कामयाबी हासिल की। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे के मार्गदर्शन में एपीआई मिलिंदकुमार दवणे, प्रवीण बोंडे, जीवन गोलंबे के दल ने अंजाम दी।

Created On :   21 Feb 2022 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story