ग्वालियर: मुख्यमंत्री के भाण्डेर में 13 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की संभागायुक्त एवं आईजी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ग्वालियर: मुख्यमंत्री के भाण्डेर में 13 सितम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की संभागायुक्त एवं आईजी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 13 सितम्बर को दतिया जिले के भाण्ड़ेर में कृषि उपज मंडी में आयोजित होने वाले भूमिपूजन, लोकार्पण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रमों की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बुधवार को ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एमबी ओझा, पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभाग आयुक्त श्री एमबी ओझा ने हैलीपेड एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण भाण्ड़ेर में सभा स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं शासन के दिशा निर्देशों का भी पूर्ण पालन किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले हितग्राही एवं जन सामान्य, अधिकारी-कर्मचारी अपने चेहरे को मास्क से आवश्यक रूप से ढ़ककर रखें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाए। श्री ओक्षा ने कार्यक्रम स्थल के पहुंच मार्ग पर मरम्मत एवं आवश्यक कार्य किए जाने हेतु नगर पंचायत भाण्ड़ेर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने तैयारियां एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरण, हितग्राही मूलक योजना, गेंहू उपार्जन के भुगतान, संबल योजना के लंबित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सहकारिता विभाग को सहकारी समितियां एवं उचित मूल्य की दुकानों की शिकायतों को भी तत्परता के साथ जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार ने 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री रामकुमार शर्मा, संभागीय अंतरविभागीय समन्वयक श्री विशाल प्रताप सिंह तोमर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, एसडीएम भाण्ड़ेर श्री अरविन्द माहौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   10 Sept 2020 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story