- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- छापामार कार्रवाई में साढ़े 6 लाख का...
छापामार कार्रवाई में साढ़े 6 लाख का पान मसाला जब्त

By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2017 10:51 AM GMT
छापामार कार्रवाई में साढ़े 6 लाख का पान मसाला जब्त
डिजिटल डेस्क, अकोला। पुलिस ने छापामारी के दौरान लाखों का गुटखा जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जय महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट पर पान मसाला और तंबाकू पाउच छिपाकर रखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने रात 3 बजे छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कई तरह के तंबाकू पाउच के बोरे जब्त किए गए। जिनकी कीमत 6 लाख 7 हजार 440 रूपए बताई गई है।
देर रात की छापामार कार्रवाई
मंगलवार रात पुलिस निरीक्षक अनिल जुमले ने उपनिरीक्षक अमित डहारे सहित पुलिसकर्मियों की टीम बना ट्रांसपोर्ट संचालक इमरान खान के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस ने उसे गोदाम में बुलाया। इसके बाद जब जांच हुई तो वहां से तंबाकू और पान मसाला से भरे कई पैकिट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकिर अन्न व औषधि विभाग को सूचना दे दी।
Created On :   4 Oct 2017 4:20 PM GMT
Next Story