गर्भवती माताओ का शीघ्र पंजीयन, उपचार से मातृ मृत्यु में कमी हेतु ठोस कदम उठाये

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गर्भवती माताओ का शीघ्र पंजीयन, उपचार से मातृ मृत्यु में कमी हेतु ठोस कदम उठाये

डिजिटल डेस्क, नीमच। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग और जिले के अन्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय ने बैठक में जिले में हुई मातृ मृत्यु के बारे में और इनके कारणों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विकासखंडवार कलेक्टर द्वारा सम्बंधित बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रिकोर्ड सहित समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि हाई रिस्क महिला को उचित जाँच, हिमोग्लोबिन जांच, यदि एनीमिक हो, तो ब्लड चढाने का कार्य शीघ्र संस्था स्तर पर किया जाये, ताकि मातृ मृत्यु न हो सके। सभी बीएमओ होम डिलेवरी के क्षेत्रो का चिन्हांकन कर, संस्थागत डिलेवरी के प्रयास करे और प्रति माह हाई रिस्क गर्भवती माताओ की रिपोर्ट सेक्टर स्तर पर देखे और समीक्षा करे, ताकि उचित समय में ब्लड चढने, रेफरल की सुविधा दी ज़ा सके। कलेक्‍टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया, कि किसी भी डिलेवरी पॉइंट पर लापरवाही न की जाये अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी। हेल्थ एंड वेलननेस सेंटर पर पदस्थ सीएचओ जिनके द्वारा गैर संचरी रोगों की जांच और उपचार के लिए टेबलेट पर कम एंट्री रही उन्हें शीघ्र एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। कम उपलब्धि वाले हेल्थ सेंटर पर 10 दिवस में कार्य पूर्ण कराएं अन्यथा आनुपातिक रूप से वेतन काटने के निर्देश दिए गए। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्क्रीनिंग कर, इलाज के लिए ई-संजीवनी पर काल करने और उचित उपचार के लिए सीएचओ और चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि एचडब्लूसी के तहत दी जाने वाले प्रोत्‍साहन राशि सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्लू, आशा कार्यकर्ताओ को पीबीआई और टीबीआई का शीघ्र भुगतान करे। जन्म पंजीयन हेतु तीनो ब्लॉक के डिलेवरी पॉइंट पर पर्याप्त डाटा एंट्री ओपेरटर की व्यवस्था करे, ताकि आमजन को जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े, आवश्यकता होने पर अन्य विभाग के ऑपरेटर से सेवा लेने के निर्देश भी दिए। प्रसव पूर्व जांच की एंट्री सभी ब्लाक 10 दिवस में पूर्ण करे और फीडबेक उपलब्ध कराये अन्यथा सम्बंधित एएनएम, स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्यवाही करने की निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष सांगवान, सिविल सर्जन डॉ.रावत, डीआईओ डॉ.जेपी.जोशी, डीटीओ डॉ.दिनेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौर, सभी बीएमओ, डीसीएम, एपीडेमोलोजिस्ट एवं अन्य विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   25 Nov 2020 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story