बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर ऐठें लाखों रूपए

Earn lakhs of rupees by promising job to unemployed youth
बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर ऐठें लाखों रूपए
अकोला बेरोजगार युवक को नौकरी का झांसा देकर ऐठें लाखों रूपए

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू द्वारा गठित की गई प्रहार जनशक्ति पार्टी के उपजिला प्रमुख ने एक युवक को वनविभाग में नौकरी का झांसा देते हुए लाखों रूपए ऐंठ लिए। नौकरी न मिलने पर युवक द्वारा रकम की मांग करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसा गंभीर आरोप युवक की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में लगाया । पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में बालापुर तहसील के ग्राम मोरगांव सादीजन निवासी सुनीता तुकाराम सरदार ने आरोप लगाया कि प्रहार जनशक्ति पार्टी के उप जिला प्रमुख अरविंद पाटील ने उनके बेटे विजय सरदार को वनविभाग में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया। इसके ऐवज में उनसे 10 लाख रूपए की मांग की गई। घर की आर्थिक स्थिति बिकट होने के बावजूद भी उन्होंने दूसरे से ऊधार लेकर 2 लाख 65 हजार रूपए दिए। रकम लेते समय उन्होंने आश्वस्त किया था कि अगस्त 2017 तक नौकरी मिल जायेगी किंतु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी नौकरी नहीं मिली। जिससे उन्होंने दिए गए रूपए वापस लौटाने की मांग करने लगे। कुछ समय तक वे टालमटोल करते रहे किंतु बाद में उन्होंने रूपए मांगने तथा सामने आने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करता है इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है।  

Created On :   10 Jan 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story