बुरहानपुर: बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोरोना मरीज़ करेंगे डाक के माध्यम से मतदान "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बुरहानपुर: बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोरोना मरीज़ करेंगे डाक के माध्यम से मतदान "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सहमति फार्म भराने का कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डाकमत पत्र श्री एम.एस.देवके के अनुसार नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 1802 है तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2264 है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना मरीजों ने डाक के माध्यम से मतदान करने की सहमति दी है। यह सहमति फार्म घर-घर जाकर भरवाये गये है। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिये डाक के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया 22 से 28 अक्टूबर तक की जायेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में बीएलओ, सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी द्वारा उक्त कार्यवाही की जा रही है। इनके द्वारा नेपानगर क्षेत्र में 3 हजार 857 पात्र व्यक्तियों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता तथा कोरोना के मतदाता शामिल हैं। वितरित फार्म 12 डी फार्म में मतदाताओं ने डाक के माध्यम से मतदान हेतु फार्म भरकर जमा किये है। इस कार्य के नोडल अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिये सभी बीएलओ को जवाबदारी सौंपी गई हैं। इनके कार्य की प्रति दिन मॉनिटरिंग सेक्टर अधिकारी और सेक्टर प्रभारी द्वारा की जा रही है। प्राप्त सहमति फार्म के आधार पर सभी पात्र मतदाताओं को घर-घर जाकर डाक मतपत्र दिये जा रहें है अब तक 738 सहमति फार्म प्राप्त हुए हैं।

Created On :   16 Oct 2020 10:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story