- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Elections to Bhandara and Gondia Zilla Parishad and Panchayat Samitis on December 21
21 दिसंबर: भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। जबकि 22 दिसंबर मतगणना होगा। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की। चुनाव आयोग ने बताया कि दोनों जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए उम्मीदवार 1 से 6 दिसंबर के बीच नामांकन भर सकेंगे। 5 दिसंबर को छुट्टी होने के चलते नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन 7 दिसंबर को होगी। भंडारा जिला परिषद की 52 सीटों और उसके तहत आने वाली 7 पंचायत समितियों की 104 सीटों और गोंदिया जिला परिषद की 53 सीटों और उसके अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समितियों की 106 सीटों के लिए वोटिंग होगी। संबंधित चुनाव स्थल पर आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने तक आचार संहिता प्रभावी रहेगी।
इन पंचायत समितियों के होंगे चुनाव
भंडारा जिला परिषद के तहत आने वाली तुमसर, मोहाडी, भंडारा, साकोली, लाखनी, पवनी और लाखांदूर पंचायत समिति के चुनाव होंगे। जबकि गोंदिया जिला परिषद के अधीन आने वाली गोंदिया, तिरोडा, गोरेगाव, आमगाव, सालेकसा, सडकअर्जुनी, अर्जुनी मोरगाव और देवरी पंचायत समिति में वोटिंग होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
प्रचार-प्रसार: वोटर हेल्पलाईन एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश!
कार्रवाई: मतदाता जागरण के लिए साइकिल से निकले विधायक , जिलाधिकारी
गुरुग्राम: फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के आरोप में 2 नेपाली नागरिक गिरफ्तार
डिजिटल मतदाता पर्ची : देवास जिले के मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से प्राप्त कर सकते है महत्वपूर्ण जानकारियाँ
नागपुर: मतदाता सूची में नाम पंजीयन और पड़ताल विशेष अभियान