भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव

Elections to Bhandara and Gondia Zilla Parishad and Panchayat Samitis on December 21
भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव
21 दिसंबर भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भंडारा और गोंदिया जिला परिषद और उसके तहत आने वाली 15 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। जबकि 22 दिसंबर मतगणना होगा। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की। चुनाव आयोग ने बताया कि दोनों जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए उम्मीदवार 1 से 6 दिसंबर के बीच नामांकन भर सकेंगे। 5 दिसंबर को छुट्टी होने के चलते नामांकन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन 7 दिसंबर को होगी। भंडारा जिला परिषद की 52 सीटों और उसके तहत आने वाली 7 पंचायत समितियों की 104 सीटों और गोंदिया जिला परिषद की 53 सीटों और उसके अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समितियों की 106 सीटों के लिए वोटिंग होगी। संबंधित चुनाव स्थल पर आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने तक आचार संहिता प्रभावी रहेगी। 

इन पंचायत समितियों के होंगे चुनाव 

भंडारा जिला परिषद के तहत आने वाली तुमसर, मोहाडी, भंडारा, साकोली, लाखनी, पवनी और लाखांदूर पंचायत समिति के चुनाव होंगे। जबकि गोंदिया जिला परिषद के अधीन आने वाली गोंदिया, तिरोडा, गोरेगाव, आमगाव, सालेकसा, सडकअर्जुनी, अर्जुनी मोरगाव और देवरी पंचायत समिति में वोटिंग होगी। 

 

Created On :   26 Nov 2021 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story