जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ हुई है। यहां के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। 

बता दें कि, कुलगाम में पांच दिनों के अंदर यह दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले मंजगाम इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। वहीं गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर सफलता हासिल की थी। पुलवामा में राजपोरा रोड पर शादीपुरा के पास 50 किलो आईईडी से भरी एक सफेद रंग की सैंट्रो कार जब्त की गई थी। कश्मीर पुलिस ने बताया था यह हमें जैश-ए-मोहम्मद की आत्मघाती हमले की योजना थी जिसके निशाने पर सुरक्षाबल थे। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की मदद से इस बड़े हादसे को टाला गया।

पुलवामा: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ढेर

Created On :   30 May 2020 8:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story

Jammu and Kashmir encounter in Kulgam Army Security Forces killed terrorists Search operation