महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह

Enthusiasm shown in the convocation ceremony in the college
महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह
रिसोड़ महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह में दिखा उत्साह

डिजिटल डेस्क, रिसोड़. स्व. पुष्पादेवी पाटिल कला व विज्ञान महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पदवीदान दीक्षांत समारोह सोत्साह मनाया गया । इस अवसर पर व्यासपीठ पर जीवन विकास शिक्षण संस्था के अध्यक्ष बाबाराव पाटिल तथा सचिव अमित पाटिल उपस्थित थे । प्रस्ताविक में प्रभारी प्राचार्य डा. आदिनाथ बदर ने संकल्पना स्पष्ट की तो कार्यकारी अधिकारी डा. जे.बी. देव्हडे ने कहा कि डिग्री मिलना जीवन का महत्वपूर्ण चरण होता है । जीवन की शिदोरी महाविद्यालय में मिलने का प्रतिपादन भी उन्होंने किया । बुलढाणा के जीजामाता महाविद्यालय के मराठी विभाग प्रमुख प्रा. डा. अनंत शिरसाठ के हाथों पदवी प्रमाणपत्र वितरण किया गया । तत्पश्चात मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने स्पर्धा में बने रहने के लिए सिक्के का खनकदार होने की बात कही । इस हेतु महाविद्यालयीन शिक्षा महत्वपूर्ण साबित होती है । सपने और जुनून होने पर ही प्रगति की जा सकती है । उन्नति और स्वयं को सिद्ध करने की भूख होनी चाहिए । महिला शक्ति ने भारत में विशेष प्रगति की है । अपनी जैसी प्रतिकृति को जन्म देने की किमया ईश्वर के बाद केवल महिला के लिए ही संभव है । इसी कारण विश्व में भारतमाता सम्बोधित करनेवाला यह एकमेव देश होने का प्रतिपादन भी उन्होंने किया । अध्यक्षीय सम्बोधन में बाबाराव पाटिल ने जीवन में कदम-कदम पर संघर्ष होने से इसके लिए आत्मविश्वासपूर्ण और ज्ञानसंपन्न होने का संदेश दिया । समारोह का नियोजन और संचलन इतिहास विभाग प्रमुख डा. श्रीहरी पितले ने तो अंत में आभार प्रा. केशव कोकाटे ने किया । इस अवसर पर पदवीकांक्षी विद्यार्थी बड़ी तादाद में उपस्थित थे । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यालयीन कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी ।

Created On :   28 Sep 2022 12:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story