केंद्र और राज्य सरकार के अनेक प्रोजेक्टों से बदलेगी किसानों की स्थिति : सीएम फडणवीस

Farmers direction will change with the central and state government projects - Chief Minister Fadnavis
केंद्र और राज्य सरकार के अनेक प्रोजेक्टों से बदलेगी किसानों की स्थिति : सीएम फडणवीस
केंद्र और राज्य सरकार के अनेक प्रोजेक्टों से बदलेगी किसानों की स्थिति : सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नासिक।  लासलगांव तहसील में भारतीय रेलवे और संभागीय सहकारी खरीदी-बिक्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में बनाए गए प्याज कोल्ड स्टोरेज का भूमिपूजन रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही सीएम ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए माइक हाथ में लिया। इस दौरान कुछ किसानों ने समृध्दी महामार्ग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जोरदार हंगामे के बीच फडणवीस ने अपना भाषण पूरा किया और सरकार किसानों के विकास के लिए काम करने की बात कही। हालांकि उन्होंने किसानों के विरोध को असंस्कारिक बताया।

सीएम ने कहा कि रेलवे के माध्यम से महाराष्ट्र के विदर्भ में 21 करोड़, मराठवाडा 19  व उत्तर महाराष्ट्र में 22 करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स का काम चल रहा है। अकेले महाराष्ट में 1 लाख करोड़ रूपए के विभिन्न पर प्रोजेक्ट्स काम किया जा रहा है। इसमें अनेक प्रोजेक्ट किसानों की दिशा बदलने वाले है। आने वाले समय में देश को रेलवे के माध्यम से बाजार उपलब्ध होगा। जिसमें सरकार की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी।

सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि प्याज बिक्री को बाजार उपलब्ध करने और फसल को सही दाम दिलाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। रेलवे की मदद से देश भर में 227 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 52 कोल्ड स्टोरेज महाराष्ट्र में बनेंगे। अब तक 25 कोल्ड स्टोरेज का काम पूरा हुआ है। राज्य सरकार के प्रयास से औरकिसानों की मदद से पिछले दो वर्षो में खेती फसल के निर्यात में वृद्धि हुई है। ग्रेट नेट के माध्यम से 30 हजार मेट्रिक टन अंगूर निर्यात हुए है। आम, अनार के निर्यात में वृद्धि हुई है। टमाटर केचअप प्रक्रिया के लिए जापान कंपनी के साथ करार हुआ है। इससे किसानों के उत्पादनों को समर्थन मूल्य मिलेगा।

दमनगंगा का पानी उत्तर महाराष्ट्र को मिलेगा

सीएम ने कहा कि तार-तापी-नर्मदा-दमणगंगा इस नदियों का पानी  समान नियोजन के अनुसार हमारे पास लाने में सफलता मिली है। इसलिए नार पार क्षेत्र में 10 टीएमसी पानी , गोदावरी व पालखेड समूह में 3 टीएमसी पानी दरसवाडी नहर व दमनगंगा का पानी गोदावरी में 25 ते 30 टीएमसी पानी लाने का कार्य शुरू होगा। जिसके लिए 11 से 12 हजार करोड़ रूपए का खर्च राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत केंद्र से प्राप्त किया जाएगा। इससे खान्देशसहित नासिक जिले का चांदवड, येवला व सिन्नर परिसर सुजलाम सुफलाम होगा।  तीना गुना अधिक पानी लाने की बात कही। 

रेल्वे मंत्री सुरेश प्रभू राज्य सरकार को किसानों के हितों की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में प्रोजेक्ट निर्माण हो रहे हैं, जिसके लिए रेलवे के पास मदद मांगी गई है। लासलगांव के शीतगृह प्रोजेक्ट को 3 जून को शुरूआत हुई और आज उसका भूमी पूजन  हो रहा है। आधुनिक तकनीक हमारे देश में लाने के लिए रेल्वे ने एक कदम आगे बढ़ाया है। राज्य सरकार व रेल्वे के कॉनकोर ने एक साथ होकर काम किया जाएगा। इसका फायदा किसानों को होगा।

Created On :   30 July 2017 10:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story