नाबालिग से रेप करता रहा बाप का दोस्त, दबाव बना तो कर ली शादी, अब छोड़कर भागा

Fathers friend raping with minor girl, escaped to leave pregnant
नाबालिग से रेप करता रहा बाप का दोस्त, दबाव बना तो कर ली शादी, अब छोड़कर भागा
नाबालिग से रेप करता रहा बाप का दोस्त, दबाव बना तो कर ली शादी, अब छोड़कर भागा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नाबालिग लड़की के साथ उसके पिता का दोस्त रेप करता रहा, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। गिट्टीखदान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार है। पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी है, जबकि आरोपी कौशिक रामदास पंकज (21), दोनों मूलत: छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं। वर्तमान में वह गिट्टीखदान क्षेत्र में रहते हैं। पीड़िता का परिवार और आरोपी रोजी-रोटी की तलाश में नागपुर आए थे। इस दौरान वह अलग-अलग झुग्गियां बनाकर रहने लगे। आरोपी कौशिक पीड़िता के पिता के साथ ही मजदूरी करता था। इसी दौरान कौशिक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को प्रेम संबंधों में फांस लिया। 18 फरवरी से 10 मई 2019 के बीच मौका पाकर पीड़िता का यौन शोषन करता रहा। पीड़िता को गर्भ ठहर गया। वह करीब आठ से नौ माह की गर्भवती है। प्रकरण का खुलासा होने पर पीड़िता के साथ शादी करने के लिए कौशिश पर दबाव बनाया गया। हालांकि, पीड़िता की आयु कम होने से कानूनी रुप से उसकी शादी नहीं की जा सकती थी। पीड़िता और उसके परिजनों को कौशिश पर दबाव बनाने पर उसने शादी करने के लिए हामी भरी। साथ ही यह भी कहा कि, वह इस मामले को लेकर पुलिस में न जाए।

दबाव बढ़ने पर छत्तीसगढ़ ले जाकर की शादी

कौशिश पीड़िता को अपने गांव छत्तीसगढ़ ले गया। वहां उसने शादी भी की। दो महीने पीड़िता के साथ रहा। इसके बाद एक दिन मौका पाकर कौशिश पीड़िता को छोड़कर भाग गया है। कुछ दिन पीड़िता ने कौशिश के वापिस आने का इंतजार िकया। परिजनों के साथ उसकी खोज भी की, लेकिन कौशिक का कोई पता नहीं चला। आखिरकार पीड़िता के परिजनों ने छत्तीसगढ़ से वापिस आकर पीड़िता के साथ मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उप-निरीक्षक राठोड़ मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

Created On :   26 Nov 2019 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story