चाइनीज मांजा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना, बिना मास्क वालों पर भी कार्रवाई

Fine imposed on Chinese manja vendors, action against those without masks
चाइनीज मांजा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना, बिना मास्क वालों पर भी कार्रवाई
सख्ती चाइनीज मांजा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना, बिना मास्क वालों पर भी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे फैलाव को देखते हुए उस पर नियंत्रण पाने के लिए मास्क लगाना तथा कोराेना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का पालन करना जरुरी हो गया है। लिहाजा मनपा आयुक्त कविता व्दिवेदी के आदेश पर शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ चारों जोन अंतर्गत कार्यान्वित मनपा दस्तों ने अलग अलग इलाकों मंे मास्क लगाने तथा कोरोना के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने संदर्भ में नागरिकों को आगाह किया। साथ ही मास्क न लगाते हुए शहर में घूमने वाले नागरिकों से 3600 रूपए का जुर्माना भी वसूला। इसके साथ ही पतंग व मांजा बिक्री की दुकानों की जांच भी की।

जिसमें पूर्व जाेन अंतर्गत पांच व्यवसायी, उत्तर जोन अंतर्गत एक व्यवसायी को चायनीज मांजे के संदर्भ में 15 हजार 500  रूपए का जुर्माना लगाकर प्रतिबंधित मांजा जब्त किया। पश्चिम जोन अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किराना बाजार में श्रीराम स्टाेअर्स में शासन व्दारा प्रतिबंधित कैरी बैग, प्लास्टिक ग्लास एवं थर्मोकोल से निर्मित सामग्री का संग्रह पाया गया। जिससे सम्बन्धित दुकान संचालक के खिलाफ पांच हजार रूपए की दंडात्मक कार्रवाई कर प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई। आयुक्त के निर्देश पर मनपा प्रवेश व्दार के सामने थर्मल स्क्रीनिंग, आक्सीजन लेवल जांचने की व्यवस्था के अलावा मनपा अधिकारी कर्मचारी एवं आगंतुको की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए व्यवस्था की गई थी। जिसमें 48 नागरिकों के स्वैब जांच के लिए संकलित किए गए।

नियमों का कड़ाई से करें पालन

कोरोना संक्रमण को प्रतिबंधित करने, तेजी से फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए शहर के हर नागरिक को कोरोना के प्रतिबंधक उपायों का कड़ाई से अमल करना चाहिए। जिसमें मुंह पर मास्क का इस्तेमाल करना, भीड भाड वाली जगह पर जाने से बचना, आवश्यकता पड़ने पर मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने काम का नागरिक नियोजन करें। पतंग उडाने वाले शौकीन तथा युवा शासन व्दारा प्रतिबंधित नायलोन या चायनीज मांजे का इस्तेमाल न करें,बल्कि पर्यावरण पूरक त्योहार को सादगी से मनाए ऐसी अपील मनपा आयुक्त कविता व्दिवेदी ने नागरिकों से की है।

Created On :   12 Jan 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story