- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- FIR against son-in-law for raping mother-in-law, accused absconding
ठाणे : सास से रेप करने के आरोप में दामाद पर एफआईआर, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। 45 वर्षीय एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप में अपने 27 वर्षीय दामाद के खिलाफ हिललाइन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हिललाइन पुलिस स्टेशन की सीमा में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी और उसकी बेटी की शादी 2018 में हुई थी। आरोपी भी उल्हासनगर इलाके में ही रहता था। लेकिन उसकी नीयत पहले से ही खराब थी और उसने मौका मिलते ही महिला के साथ दुष्कर्म किया। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था। उम्र में अंतर और बच्चे होने के चलते वह महिला के सामने शादी का प्रस्ताव नहीं रख पाया लेकिन महिला के करीब रहने के लिए उसने महिला की बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा। आरोपी के इरादों से अनजान परिवार ने शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।