- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- अवैध शराब विक्रेताओं पर हुई...
अवैध शराब विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला। विशेष दल प्रमुख के मार्गदर्शन में दल ने उरल तथा अकोट फैल पुलिस थाने की सीमा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दल ने आरोपियों के पास से देशी व विदेशी शराब जब्त की। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील अपने सहयोगियों के साथ बालापुर परिसर में गस्त लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि उरल पुलिस थाने की सीमा में आने वाले बबीता मनीष हिराले अपने घर में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रही हैं। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए 780 रूपए मूल्य की शराब जब्त की। दूसरी कार्रवाई दल ने कंचनपुर के एक दुकान में की। पुलिस को देखकर आरोपी विजय अरूण सिरसाट भाग गया। दल ने दुकान से देशी विदेशी शराब की 13 बोतलें मूल्य 1080 की जब्त कर ली। तीसरी कार्रवाई दल ने अकोट फैल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अशोक नगर में अंजाम दी। दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए देशी शराब के 72 बोतलें मूल्य 4 हजार 320 रूपए का जब्त कर लिया। दल ने प्राथमिक कार्रवाई कर आरोपियों को सम्बन्धित पुलिस थाने के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
Created On :   27 Oct 2021 5:50 PM IST