वनविभाग ने किया कुएं में गिरे रीछ का रेस्क्यू

Forest Department did the rescue of the bear that fell in the well
वनविभाग ने किया कुएं में गिरे रीछ का रेस्क्यू
मशक्कत वनविभाग ने किया कुएं में गिरे रीछ का रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। तहसील के ग्राम पातुर्डा से सीता माता मंदिर परिसर से एक पड़ित खेत में खोज मुहिम चलाकर रेस्क्यू दस्ते ने रीछ को पकड़ा था। दूसरी बार नाले से रीछ को पकड़ा था। १५ दिन बाद ४ मार्च को वनविभाग ने और एक रीछ को पकड़ा है। पातुर्डा परिसर में रीछ नजर आने की जानकारी किसानों ने वनविभाग के अधिकारियों को दी थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी बी डी कटारिया के आदेश अनुसार वनविभाग के वनपाल पी डी पाटिल एवं उनके सहयोगियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर लगातार तीन दिन खोज मुहिम चलाई, लेकिन रीछ का पता नहीं चला। रीछ किसानों को नजर आता था, बागायती क्षेत्र होने से कभी गन्ने तो कभी केले के खेत में रीछ नजर आता था। इस बीच ३ मार्च की रात पातुर्डा के माली पंच मठ परिसर में रीछ नजर आया। इस परिसर के नागरिकांे ने उस पर ध्यान रखे हुए थे। मठ के दुमली पुरातन पाय कुएं में रीछ जाने का ध्यान में आते ही नागरिकों ने पाय कुएं से आने वाला रास्ता टीन पत्रे डालकर बंद किया एवं वनविभाग को जानकारी दी। ४ मार्च को सुबह नौ बजे जलगांव परिक्षेत्र अधिकारी कटारिया ने रेस्क्यू दस्ते को बुलाया। रेस्क्यू दस्ते के वनपाल आर डी चव्हाण, वनरक्षक संदिप मडावी, एस आर माटे वन मजूर पवन वाघ, दीपक गायकवाड़ यह रेस्क्यू वाहन समेत उस जगह पहुंचे। नागरिकों की मदद से करीबन छह घन्टों के प्रयास के बाद रीछ को जेरबंद किया गया। वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी गजभिये एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कटारिया के मार्गदर्शन में वनपाल प्रमोद पाटील, एस बी तऱ्हेकर, जी डी दंडे, वन रक्षक ए आर खेडकर, एस एस तायडे, आर वी फड, ए जी घुईकर, बी एस खेडकर, डी एस खोलगडे, पी डब्ल्यु बोबटकार, ए बी पर्वते, एन ए फलके, वन रक्षक एस पी देवकर, वन मजूर प्रकाश चितोडे, भगवान जामुनकर, गणेश तराले, रमेश मावस्कर ने कार्रवाई की। पातुर्डा ग्रामवासियों की मदद से बुलढाणा रेस्क्यु दस्ते ने रीछ को जेरबंद किया तथा सातपुडा पर्वत की ओर रीछ को छोड़ दिया गया।

Created On :   7 March 2022 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story