- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- सीतामाता मंदिर परिसर से वनविभाग के...
सीतामाता मंदिर परिसर से वनविभाग के बचाव दस्ते ने पकड़ा भालू

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। तहसील के पातुर्डा शिवार के सीतामाता मंदिर परिसर में एक पडीत खेत के नाले से रिच (भालू) को जलगांव जामोद परिक्षेत्र वनविभाग एवं बुलढाणा रेस्क्यु दस्ते ने पकड़कर पिंजरे में जेरबंद करने से मजदूरों के मन की दहशत दूर हुई। प्राप्त जानाकरी के अनुसार, पातुर्डा यहां के खेल माली शिवार में ७ फरवरी को शाम ५ बजे रिच नजर आने से पातुर्डा परिसर के किसानों के मन में भय का माहौल था। खेल माली शिवार में सिंचन होने से प्याज, गेहूं, गन्ना, चना आदि फसलों से जंगली सुअर, बंदर से होनेवाले फसल के नुकसान हो बचाने के लिए किसान दिन रात खेत में रूकते हैं। ७ फरवरी को शाम ५ बजे के दौरान बंडू तायडे के खेत में तो रात १२ बजे दौरान माली पंच मंठ मंदिर परिसर के दसोरे पुजारी परिवार को भालू नजर आया। उन्होने तुरंत इस बात की जानकारी आस पास के किसानों को दी, किसानों को आता देख भालू वहां से भाग गया। वन विभाग को जानकारी मिलते ही वनपाल प्रमोद पाटिल, वनकर्मचारी एस पी देवकर, पी एच चितोडे ने खेल माली शिवार में खोज मुहिम चलाई। इस दौरान एक खेत में रिच के पैरों के निशान नजर आए, जिसपर से खोज मुहिम आगे चलते दौरान गजानन धर्माल के गन्ने के खेत में रिच नजर आया। लेकिन रेस्क्यु टीम एवं सामग्री कम होने उसी तरह रात का अंधेरा होने कारण रिच को पकड़ना मुश्किल था। लेकिन वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी पातुर्डा यहां पूरी रात ठहरे हुए थे, अंत में तीसरे दिन बुलढाणा से रेस्क्युटिम पातुर्डा यहां पहुंचने के बाद किसान रमेश दाभाडे, वासुदेव पारिशे ने सीतामाता मंदिर परिसर के एक बंजर खेत में भालू होने की जानकारी दी, जिस पर से उपवन संरक्षण अधिकारी गजभिये के मार्गदर्शन में वनपाल अधिकारी कटारीया, वनपाल प्रमोद पाटील, दंडे, तऱ्हेकर, वनरक्षक अर्जुन खेलकर, बोंबटकार, बुधवंत, घुईकर, देवकर वनमजदूर चितोले, वनपाल आदि मजदूरों के मदद से खोज मुहिम चलाकर सीतामाता मंदिर परिसर के उक्त खेत में से रेस्क्यु टीम दस्ता बुलढाणा मलावी, मेरत, वनपाल एवं वनमजदूर ने रिच को एक पिंजरे में जेरबंद कर पशु प्राथमिक आरोग्य केंद्र के पशुवैद्यकिय अधिकारी डॉ ए. जी. शेंडे, डॉ ए. ए. पटेल ने भालू की प्राथमिक जांच करने के बाद रेक्स्यु टीम वनविभाग के अधिकारी कर्मचारियों का दल भालू को सातपुडा पर्वत में छोड़ने के लिए रवाना हुआ।
Created On :   13 Feb 2022 3:30 PM IST