तेंदुए को वन विभाग के दल ने कुएं से निकाला

Forest department team took out the leopard from the well
तेंदुए को वन विभाग के दल ने कुएं से निकाला
रेस्क्यू तेंदुए को वन विभाग के दल ने कुएं से निकाला

डिजिटल डेस्क, लोणार। शहर में स्थित कमलजा माता मंदिर के नजदीक गुलाब सरदार के खेत के पास एक सूखे कुएं में गिरे तेंदुए को वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मुक्त किया। बता दें कि, १६ फरवरी की सुबह कुएं में गिरा था। लोणार में स्थित कमलजा माता मंदिर परिसर में स्थित गुलाब सरदार के खेत के पास एक कुएं में सुबह ९:३० बजे तेंदुआ गिरा था। इस दौरान रेस्क्यू टीम के प्रयासों से दोपहर ढाई बजे कुएं से बाहर निकाला गया। तेंदुआ को मुक्त करने के लिए वाइल्ड लाइफ बुलढाणा, प्रादेशिक वन्य जीव, रेस्क्यू टीम के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयास किए।

Created On :   18 Feb 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story