25 जनवरी से होगी जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
25 जनवरी से होगी जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश में 25 जनवरी से तीन दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में फील्ड एवं ट्रेक के 19 इवेंट होंगे जिसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गत सोमवार को टीटी नगर स्टेडियम में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय आयोजन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। श्रीमती सिंधिया ने संचालक श्री पवन जैन को प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल एड, एम्बुलेंस, खिलाड़ियों के लिए वार्मअप एरिया, संबंधित साइनेजस, भोजन, सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के निर्देश दिए। राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक राजधानी की छोटी झील पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में वाटर स्पोर्टस कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जब पदक जीतकर आते हैं तो मध्यप्रदेश गौरवान्वित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कड़ा परिश्रम कर सफलता हासिल करें। खेल मंत्री आज टी.टी. नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन सहित अन्य अधिकारी तथा कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री पीजूष बरोई उपस्थित थे। इन खिलाड़ियों ने जीते पदक चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी कावेरी ढीमर, अक्षित बरोई, शिवानी वर्मा और सोनू वर्मा ने 15 कि.मी. मैराथन में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया, जबकि 21 कि.मी. मैराथन में बलवीर जाट और देवेन्द्र सेन ने भी एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में आस्था दांगी, सुषमा वर्मा और हिमांशु टंडन ने एक-एक रजत तथा शुभम यादव और अमित वर्मा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।

Created On :   19 Jan 2021 8:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story