चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है : 50 साल से एक ही थाली में खाना खा रहे दो सगे भाई

From last 50 years, two siblings eating in same plate, love each other
चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है : 50 साल से एक ही थाली में खाना खा रहे दो सगे भाई
चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है : 50 साल से एक ही थाली में खाना खा रहे दो सगे भाई

डिजिटल डेस्क, भिवंडी। फिल्म राजा का एक गीत शायद आपको याद होगा, जो भाइयों के बीच प्यार को और गाढ़ा कर देता है, इसके बोल हैं, चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है, आंख तेरी छलके तो दिल ये मेरा रोता है, भाई-भाई में अक्सर ये होता है…जी हां कुछ इसी तरह का प्यार लिए दो भाईयों ने अलग ही मिसाल पेश की है। जैन परिवार के दो सगे भाइयों में इस तरह प्रेम देखकर लगेगा कि शायद राम और लक्ष्मण की जोड़ी है। भाईयों की ये जोड़ी पिछले 50 साल से एक ही थाली में खाना खा रही हैं। पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है। घरभर के भाइयों में इसी तरह एक दूसरे से अच्छा खासा लगाव है। 

Created On :   28 May 2019 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story